‘वायनाड में जीत का सबसे ज्यादा श्रेय भाई राहुल को…’, आजतक से बोलीं प्रियंका गांधी – Priyanka Gandhi exclusive after victory from Wayanad said Most credit for victory goes to brother Rahul know details ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने 4 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. इस शानदार जीत के बाद प्रियंका गांधी ने आजतक से एक्सक्लूसिव बात करते हुए कहा, ‘वायनाड से जीत का सबसे ज्यादा श्रेय राहुल को है.’ वहीं, वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी वाड्रा की बड़ी जीत महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी को मिली हार के बावजूद चर्चा में है. जीत के तुरंत बाद प्रियंका गांधी ने आज तक के साथ एक खास बातचीत में अपनी जीत पर पहला रिएक्शन दिया.

क्या बोलीं प्रियंका गांधी

इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक भावुक पोस्ट लिखने के पीछे उनकी क्या सोच थी, तो प्रियंका ने बताया कि यह पोस्ट वायनाड के मतदाताओं और अपने परिवार को धन्यवाद देने के लिए था. इस पोस्ट में उन्होंने अपने पति रॉबर्ट वाड्रा, मां सोनिया गांधी, और दोनों बच्चों का जिक्र किया था, जो उनके जीवन के विशेष हिस्से हैं.

यह भी पढ़ें: वायनाड में प्रियंका ने राहुल गांधी को भी पीछे छोड़ा, संसद पहुंचने वाली गांधी फैमिली की 9वीं सदस्य

राहुल गांधी को दिया जीत का श्रेय

आज तक के सवाल पर कि वह इस विशाल जीत का श्रेय किसे देंगी, प्रियंका गांधी ने तुरंत जवाब दिया – “भाई राहुल को.” उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि “राहुल गांधी ने 2019 से 2024 तक जिस तरह से वायनाड की सेवा की, उसी कारण आज यह जीत संभव हुई है.”

दरअसल, 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सांसद बने रहने का निर्णय लिया था, क्योंकि वह उनके परिवार की पारंपरिक सीट है. इसके कारण उन्हें केरल के वायनाड से सांसद के रूप में इस्तीफा देना पड़ा था. और तभी तय हुआ कि प्रियंका वहां से चुनाव लड़ेंगी.

अब, उपचुनाव में जीतकर प्रियंका पहली बार लोकसभा जाएंगी, जहां पहले से ही राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं. इस सफलता के बाद, कांग्रेस पार्टी को लोकसभा में एक मजबूत उपस्थिति मिलने की उम्मीद है, जहां मां सोनिया गांधी उच्च सदन राज्य सभा से सांसद हैं.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *