लॉरेंस बिश्नोई ने दुबई में बैठे ‘कॉल सेंटर माफिया’ से रंगदारी के लिए साउथ दिल्ली में करवाया था मर्डर? – Delhi Lawrence Bishnoi gang murder in South Delhi extortion from call center mafia based in dubai lcla

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में नादिर शाह नाम के युवक की हत्या के मामले में कुछ नई बातें सामने आ रही हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दुबई में बैठे कॉल सेंटर माफिया कुणाल छाबड़ा को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. अमेरिकी जांच एजेंसी FBI भी कुणाल छाबड़ा के खिलाफ जांच कर रही है. नादिर शाह की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है.

जानकारी के अनुसार, FBI ने कॉल सेंटर माफिया कुणाल छाबड़ा के खिलाफ दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दी थी. कुणाल छाबड़ा के दिल्ली एनसीआर समेत भारत के कई राज्यों में अवैध कॉल सेंटर चलते हैं. आरोप है कि इन कॉल सेंटरों के जरिए अमेरिकन लोगों के साथ ठगी की गई और उनके खातों से डॉलरों पर हाथ साफ किया गया.

कुणाल छाबड़ा से कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने 10 करोड़ की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी न देने पर लारेंस बिश्नोई ने वीडियो कॉल कर जान से मारने की धमकी भी दी थी. माना जा रहा है रंगदारी न देने की वजह से कुणाल के करीबी और पार्टनर नादिर शाह को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में लारेंस बिश्नोई गैंग ने कई गोलियां मारी थीं और इसके बाद सीधा कुणाल छाबड़ा को मैसेज किया था.

यह भी पढ़ें: Delhi: नादिर शाह हत्याकांड में 2 मुख्य आरोपी समेत 4 गिरफ्तार, मर्डर में इस गैंग का आया नाम

दुबई में बैठे कुणाल छाबड़ा के कई अवैध कॉल सेंटरों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की साइबर यूनिट (Iffso) ने छापा मारा था. छाबड़ा के खिलाफ दो मामलों में कोर्ट से नॉन बेलेबल वारंट जारी हो चुका है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कुणाल छाबड़ा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी कर चुकी है.

स्पेशल सेल को जांच के दौरान पता चला है कि कुणाल ने अवैध कॉल सेंटरों के जरिए अमेरिकी नागरिकों को ठगी का शिकार बनाकर कई सौ करोड़ की संपत्ति बनाई है. कुणाल के दुबई में कई होटल हैं. स्पेशल सेल ने कुणाल छाबड़ा की कई प्रॉपर्टी और अकाउंट की डिटेल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दी है और लेटर लिखकर PMLA के तहत एक्शन लेने को कहा है.

अफगान मूल के नादिर ने 2 जिम और दुबई में खोल रखे थे कई होटल

साउथ दिल्ली में नादिर शाह की हत्या को लेकर पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड को गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग ने अंजाम दिया, जिसका CCTV भी सामने आया था. मृतक नादिर शाह अफगान मूल का था. वो दिल्ली पुलिस स्पेशल के कुछ अधिकारियों का इनफॉर्मर भी था. नादिर के खिलाफ भी दिल्ली पुलिस में कई मामले दर्ज थे.

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में मौजूद कई सफेदपोश लोगों ने नादिर शाह पर अपनी ब्लैक मनी को व्हाइट करने जिम्मेदारी दी थी. नादिर की हत्या से कई सफेदपोश लोगों के कई सौ करोड़ रुपये डूबने की भी बात कही जा रही है. साउथ दिल्ली में नादिर शाह ने 2 जिम और दुबई में कई होटल खोल रखे थे.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *