‘लापता लेडीज’ के बाद रणदीप हुड्डा की ‘सावरकर’ भी हुई ऑस्कर 2025 की रेस में शामिल – Swatantrya Veer Savarkar Indias Official Entry for the Oscars 2025 after laapataa ladies randeep hooda tmovp

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस तले बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ के ऑस्कर 2025 में जाने की खबर से फैंस के बीच उत्साह बना हुआ है. डायरेक्टर किरण राव और फिल्म के सितारों की खुशी देखने लायक है. इस फिल्म के बाद एक और भारतीय फिल्म की ऑस्कर्स में एंट्री हो गई है. फेडरेशन ऑफ इंडिया के पास 29 फिल्मों की लिस्ट थी, जिसमें बॉलीवुड से लेकर साउथ जगत तक की तमाम फिल्में शामिल थीं. इसमें एक नाम रणदीप हुड्डा की इस साल आई पिक्चर ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का भी था. इस पीरियड-ड्रामा फिल्म को फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 के लिए सबमिट किया है.

ऑस्कर 2025 की रेस में रणदीप हुड्डा की फिल्म

इसकी जानकारी फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने इंस्टाग्राम के जरिए दी है. एक पोस्ट शेयर करते हुए संदीप ने बताया कि उन्हें सम्मानित महसूस हो रहा है. उनकी फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को ऑफिशियल तौर पर ऑस्कर्स के लिए सब्मिट कर दिया गया है. पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘इस यादगार हौंसला अफजाई के लिए फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया का शुक्रिया. ये सफर बहुत बढ़िया रहा और हम हर किसी के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने हमें इस राह में इस तरह से सपोर्ट किया.’

एक्टर ने जताई खुशी

फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ के ऑस्कर 2025 में सब्मिट होने पर फैंस भी काफी खुश हैं. संदीप सिंह के पोस्ट के कमेंट सेक्शन में यूजर्स अपनी खुशी जाहिर भी कर रहे हैं. वहीं फिल्म में विनायक दामोदर सावरकर का रोल निभाने वाले एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी इस खबर पर आभार व्यक्त किया है. उन्होंने अपने बयान में कहा, ‘ऐसी फिल्म का प्रतिनिधित्व करना हमारे लिए सम्मान की बात थी जो भारतीय इतिहास को गहराई से दिखाती है. स्वातंत्र्य वीर सावरकर एक ऐसी फिल्म है जो भूली हुई कहानियों को आपके सामने रखती है. और ये सम्मान हमारी कहानी को और आगे बढ़ाता है.’ 

किरण राव और टीम को दी बधाई

रणदीप और उनकी फिल्म के मेकर्स ने ‘लापता लेडीज’ के लिए किरण राव और उनकी टीम को भी बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘हम किरण राव और लापता लेडीज की पूरी फिल्म को बहुत शुभकामनाएं देते हैं. साथ मिलकर हम भारतीय सिनेमा की शक्ति का प्रतिनिधित्व ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर कर रहे हैं और ये अपने आप में बड़ी जीत है.’ अब देखना होगा कि ये दोनों फिल्में ऑस्कर 2025 में क्या कमाल करेंगी.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *