महिला ने पकाया सिर्फ एक Popcorn, वीडियो पर आए 8 करोड़ व्यूज, जानें क्या है खास – very Stressful video of woman making just 1 popcorn is viral with more than 8 crore views tstm

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो आते हैं जो तेजी से वायरल हो जाते हैं. ये कई बार फनी होते हैं , कई बार डरावने या किसी और तरीके से दिलचस्प. कुल मिलाकर ऐसे वीडियो लोगों को अंत तक बांधे रखते हैं जिसके चलते इनके व्यूज बहुत अधिक हो जाते हैं. लेकिन ताजा वीडियो बेहद साधारण होने के बावजूद इसके व्यूज के लिए चर्चित है.

इस वीडियो में एक महिला तवे पर पॉपकॉर्न बना रही है, सिर्फ एक पॉपकॉर्न. अब इसके लिए वह एक बूंद तेल डालती और बहुत थोड़ा सा नमक भी. वह एक लकड़ी से चमचे से उसको हिलाती है. फिर वह एक छेत वाला चमचा लाती है और कॉर्न पर रखती है. देखना दिलचस्प है कि आगे होता क्या? थोड़ा समय लेकर ये फट जाता है और पॉपकॉर्न में बदल जाता है. वीडियो एकदम साधारण है लेकिन लोगों के सब्र का इम्तिहान लेता दिखता है.आगे क्या होगा यही सोचते सोचते लोग पूरा वीडियो देखते हैं. 

यही वजह है कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर कुल 8.7 करोड़ व्यूज आए हैं.लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट भी किए हैं.कई यूजर्स ने कहा कि वे कुछ सेकंड काफी “तनावपूर्ण” थे क्योंकि जिन लोगों ने वीडियो देखना शुरू किया उनमें से अधिकांश अंत तक वीडियो देखने से खुद को नहीं रोक सके.

एक ने लिखा -‘मुझे गुस्सा आ रहा है. मैं बस उस एक छोटे पॉप का इंतजार कर रहा था.’वास्तव में, अधिकतर यूजर्स इससे चिढ़ गए कि उन्होंने पूरा वीडियो क्यों देखा. एक ने लिखा- ‘अधिक दयनीय बात यह है कि मैंने पूरा वीडियो देखा.’ एक यूजर ने लिखा- ‘क्या किसी और को इस बात को लेकर चिंता महसूस नहीं हो रही है कि  नॉन-स्टिक पैन के साथ कितना गलत हो रहा है?’

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *