महाराष्ट्र (Maharashtra) में नागपुर के मध्य नागपुर विधानसभा क्षेत्र में गलतफहमी की वजह से कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति पैदा हो गई. इसके पीछे की वजह यह थी कि वोटिंग प्रक्रिया खत्म होने के बाद जोनल ऑफिसर अपनी गाड़ी से कुछ जेरॉक्स करने के लिए बाहर निकल गए थे. तभी कुछ लोगों की नजर उस व्हीकल पर गई, जिसमें ईवीएम रखे हुए थे. इसके बाद तुरंत राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उस गाड़ी को रोका और नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान व्हीकल पर पथराव किए जाने की भी जानकारी सामने आई है.
मौके पर तनाव को देखते हुए जोनल ऑफिसर गाड़ी लेकर तुरंत वहां से निकल पड़े. इन कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने में जाकर इसकी शिकायत की. यह मामला होने के बाद थोड़ी देर के लिए तनाव की स्थिति बन गई थी, लेकिन जब ईवीएम मशीन की जांच की गई तो ईवीएम मशीन बूथ पर ही थे. जिस व्हीकल में स्पेयर मशीन रखी थी, जोनल ऑफिसर उसी गाड़ी से बाहर गए थे, इसके देखते हुए लोगों को शक हुआ था कि यह ओरिजिनल ईवीएम मशीन है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र-झारखंड में कौन बनेगा सत्ताधीश? देखें सुधीर चौधरी संग ब्लैक & व्हाइट
सम्बंधित ख़बरें
पुलिस अधिकारी ने क्या बताया?
नागपुर के ज्वाइंट सीपी एन तोंबोली ने बताया कि जैसे ही वोटिंग प्रक्रिया पूरी हुई, एक जोनल ऑफिसर मध्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में किसी काम से जेरॉक्स सेंटर चले गए थे. वो जिस व्हीकल से गए थे, उसी में स्पेयर ईवीएम मशीन भी थी. सारे ओरिजिनल EVM बूथ पर ही थे, जब लोगों ने देखा कि एक जोनल ऑफिसर उसकी गाड़ी में ईवीएम मशीन है, उनको लगा यह ओरिजिनल है.
इसके बाद उन्होंने ऑफिसर को रोका और उनके बीच में झड़प हुई. उनको लगा कि ईवीएम बाहर जा रही है. दोनों के झगड़ों में जोनल ऑफिसर गाड़ी लेकर निकल पड़े. जोनल ऑफिसर के आने के बाद उनके बयान लेकर कार्रवाई की जाएगी.