बाजार में दिखा एग्जिट पोल का असर? 7.2 लाख करोड़ की कमाई… लेकिन अडानी के शेयर आज भी गिरे – Why stock market surged ahead of Maharashtra election results Sensex Nifty jump 2 per cent tuta

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के लिए शुक्रवार का दिन बेहद शानदार रहा. कई महीनों के बाद बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. गुरुवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट आई थी, गिरावट का कारण अडानी ग्रुप से जुड़ा हुआ मामला था. 

दरअसल, शुक्रवार को तेजी के साथ बाजार की शुरुआत हुई, और तेजी धीरे-धीरे बढ़ती गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,961.32 यानी 2.54% चढ़कर 79,117.11 अंक पर बंद हुआ, कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 2000 अंक से ज्यादा का उछाल आया.

वहीं निफ्टी 557.35 अंक यानी 2.39% बढ़कर 23,907.25 पर बंद हुआ. बाजार में जोरदार तेजी की वजह से BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों के मार्केट कैप में करीब 7.2 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने मिला, यानी निवेशकों को आज 7.2 लाख करोड़ की कमाई हुई. जबकि गुरुवार को निवेशकों को 5.35 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. 

शेयर बाजार में तेजी की वजह में BSE सेंसेक्स में टॉप-30 में से 29 कंपनियां बढ़त के साथ बंद हुईं. जबकि एकमात्र बजाज ऑटो के शेयर में मामूली गिरावट दर्ज की गई. सबसे ज्यादा SBI का शेयर 4.73% भागा. इसके बाद टाटा ग्रुप का TCS में 4.13 फीसदी, टाइटन में 4.10 फीसदी, Reliance के Share में  3.44% दमदार तेजी दर्ज की गई.

इसके अलावा PowerGrid Share (3.55%), ITC Share (3.50%), NTPC Share (2.85%), M&M Share (2.77%), Bharti Airtel Share (2.71%)  और Tata Motors के Share 2.20% बढ़त के साथ बंद हुए. मिडकैप कैटेगरी में MRPL के शेयर में 8.62 फीसदी और Paytm में 6.50 फीसदी तेजी देखी गई.

क्या बाजार में दिखा एग्जिट पोल का असर?

जानकारों की मानें तो ये रैली गुरुवार को आने वाली थी, लेकिन अडानी ग्रुप को लेकर उठा तूफान ने रोक दिया. जिस वजह से शुक्रवार को बाजार दिनभर गुलजार रहा. बाजार में इस तेजी को महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. अधिकतर एग्जिट पोल में जिस तरह से महाराष्ट्र में NDA को बढ़त का अनुमान लगाया गया है, उससे बाजार में निचले स्तर से तेजी देखने को मिली है. हालांकि शनिवार को गिनती है और असली तस्वीर तब सामने आएगी.

अडानी ग्रुप के  शेयरों में आज भी उतार-चढ़ाव

हालांकि इस बीच शुक्रवार का दिन भी अडानी ग्रुप के शेयरों के लिए उथल-पुथल भरा रहा. कारोबार की शुरुआत में अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में दबाव देखने को मिला. अडानी ग्रीन जैसे स्टॉक्स में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. लेकिन कारोबार के दौरान एक समय जोरदार खरीदारी की वजह से सभी शेयरों में शानदार बढ़त दर्ज की गई. अंबुजा सीमेंट्स और ACC में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई थी. लेकिन कारोबार के अंत में अडानी ग्रुप के कुछ शेयर हरे निशान में बंद हुए तो कुछ में गिरावट हावी देखने को मिला. 

अंबुजा सीमेंट्स 3.21%, NDTV 1.03 फीसदी, अडानी टोटल गैस 0.84 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 1,83 फीसदी, ACC 3.38% और अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 1.56 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए, जबकि Adani Energy Solutions के शेयर करीब 7 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 8 फीसदी, अडानी पावर 3 फीसदी और अडानी विल्मर करीब 1 फीसदी गिरकर बंद हुआ. 

इससे पहले गुरुवार को अमेरिकी जांच एजेंसी की खुलासे के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों भारी गिरावट दर्ज की गई थी. अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट के साथ ही सरकारी बैंकों के शेयरों में भूचाल सा आ गया था. 

गुरुवार को ये शेयर सबसे ज्यादा गिरे थे…
Adani Enterprises Share- 22.52%
Adani Energy Solutions Share- 20.00%
Adani Green Energy Share- 18.68%
Adani Total Gas Share- 10.73%
Adani Power Share- 9.06%
Adani Ports Share- 13.56%
Ambuja Cements Share- 11.65%
ACC Share- 6.94%
NDTV Shares- 0.66%
Adani Wilmar Share- 10.00%
SBI share- 2.75%
IDBI Bank- 2.00%
LIC share- 1.44%

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *