दुल्हन की विदाई पर छलके दूल्हे के आंसू, लोगों ने कहा- यही है सच्चा प्यार – grooms tears at brides vidai people say this is true love tstf

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

शादी हर इंसान की जिंदगी का एक ऐसा खूबसूरत पल होता है, जो हमेशा के लिए यादों में बस जाता है। इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है और सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई इमोशनल वीडियो वायरल हो रहे हैं. कुछ वीडियो में दूल्हा-दुल्हन की मस्ती और नोकझोंक दिखती है तो कुछ में विदाई के दौरान छलकते आंसू लोगों को भावुक कर देते हैं.

हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विदाई के दौरान दूल्हा अपने आंसू नहीं रोक पाता. यह खास पल कैमरे में कैद हो गया और अब यह वीडियो लोगों के दिलों को छू रहा है.

वायरल वीडियो का असर
इंस्टाग्राम हैंडल ‘socialshadi’ पर शेयर किए गए इस वीडियो को 1.8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. विदाई के इस खास पल में दुल्हन के आंसुओं को देखकर दूल्हा भी अपने आंसू नहीं रोक पाया. पोस्ट के कैप्शन ने इस पल को बखूबी बयां किया-‘जब वह आपकी विदाई पर रोता है, तो समझें कि आपने सही जीवनसाथी चुना है.’

देखें वायरल वीडियो

लोगों की भावुक प्रतिक्रियाएं

वीडियो पर कई यूजर्स ने अपने अनुभव शेयर किए. एक यूजर ने लिखा, ‘सच्चा प्यार यही होता है. इसे देखकर मेरी आंखें भी नम हो गईं.’ दूसरे ने कहा, ‘आप उसकी आंखों में सच्चा प्यार देख सकते हैं. यह पल अनमोल है.’

सच्चे प्यार की परिभाषा

दूल्हे के आंसुओं ने साबित किया कि विदाई का यह पल न केवल दुल्हन बल्कि दूल्हे के लिए भी बेहद इमोशनल होता है/ एक यूजर ने मजाक में कहा, टयह वीडियो दिखाता है कि दुल्हन की विदाई दूल्हे के लिए भी उतनी ही भावुक होती है!’इस वीडियो ने सच्चे प्यार का असली मतलब लोगों को महसूस कराया.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *