दिलजीत दोसांझ का ओपन चैलेंज- ‘सारे स्टेट में बैन कर दो दारू, जिंदगी में नहीं गाऊंगा शराब पर गाना’ – Diljit Dosanjh get notice from telangana government for songs on alcohol DIL LUMINATI TOUR 24 says ban alcohol in every state patiala peg tmovk

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ सुर्खियों में आए हुए हैं. विदेश में तो ये कॉन्सर्ट कर फैन्स का दिल जीत रहे थे. इस बार दिलजीत इंडिया में कॉन्सर्ट कर रहे हैं, जिसका नाम है ‘दिल लुमिनाटी’. कई स्टेट्स में जाकर परफॉर्म कर रहे हैं. 15 नवंबर को दिलजीत का हैदराबाद में कॉन्सर्ट था. इसे लेकर तेलंगाना सरकार की तरफ से इवेंट के ऑर्गनाइजर्स को नोटिस भेजा गया.

तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ को नोटिस जारी किया और हिदायत दी कि वो अपने कॉन्सर्ट में शराब, हिंसा और ड्रग्स वाले गाने न गाएं. ‘पंज तारा’ और ‘पटियाला पैग’ जैसे गानों का खासतौर पर जिक्र किया गया. दिलजीत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सरकार पर तंज कसते दिख रहे हैं. 

दिलजीत ने शराब मामले पर किया रिएक्ट
दिलजीत ने कहा- एक खुशखबरी है कि आज मुझे कोई नोटिस नहीं आया है. फैन्स ये बात सुनकर हूटिंग करने लगते हैं. फिर दिलजीत कहते हैं कि इससे बड़ी खुशखबरी एक और है. वो ये कि आज भी मैं कोई गाना शराब पर नहीं गाऊंगा. पूछो क्यों नहीं गाऊंगा?

“इसलिए नहीं गाऊंगा, क्योंकि गुजरात ड्राय स्टेट है. अच्छा मैंने डिवोशनल गाने दर्जनों से ज्यादा गाए हैं. पिछले 10 दिनों में मैंने दो गाने डिवोशनल निकाले हैं. एक शिव बाबा पर और एक गुरुनानक बाबा जी पर. लेकिन उसकी बात कोई नहीं कर रहा है. हर बंदा टीवी पर बैठकर पटियाला पेग की बात कर रहा है. एक एंकर साबह बोल रहे थे कि अगर कोई एक्टर आपको अलग से बोले तो आप उसको बदनाम कर दोगे. सिंगर को आप मशहूर कर रहे हो शराब पर गाना गाने के लिए. मैं किसी को अलग से फोन करके नहीं बोल रहा कि आपने पटियाला पेग लगाया या नहीं लगाया. मैं गाना गा रहा हूं. और बॉलीवुड में दर्जनों-हजारों गाने हैं जो शराब पर हैं. मेरा एक गाना है. 2-4 गाने होंगे ज्यादा से ज्यादा.”

“मैं वो भी नहीं गाऊंगा. आज भी मैं वो गाने नहीं गाऊंगा, कोई टेंशन नहीं. मैं खुद शराब नहीं पीता. पर बॉलीवुड के जो सितारे हैं वो शराब की एडवर्टाइजमेंट करते हैं, दिलजीत दोसांझ नहीं करता. आप मेरे को छेड़ो मत. मैं जहां जाता हूं, चुप करके अफना प्रोग्राम करता हूं, चला जाता हूं. आप क्यों छेड़ रहे हो मुझे. ऐसा करते हैं, एक मूवमेंट शुरू करते हैं. जब इतने लोग इकट्ठे हो जाएं तो मूवमेंट शुरू हो सकती है. जितनी भी स्टेट हैं हमारे यहां, अगर वो सारी अपने आपको ड्राय स्टेट घोषित कर दें तो अगले ही दिन दिलजीत दोसांझ अपनी लाइफ में शराब पर कोई गाना नहीं गाएगा. मैं प्रण करता हूं, हो सकता है ये.”

‘बंद करो सारे ठेके’
“कोरोना में सब बंद हो गया था. ठेके बंद नहीं हुए थे जनाब. क्या बातें कर रहे हो आप. आप यूथ को पागल नहीं बना सकते. अच्छा इससे भी अच्छो मौका दूं एक और. जहां-जहां मेरे शो हैं. वहां-वहां आप एक दिन के लिए ड्राय डे घोषित कर दो यार, मैं शराब पर गाना नहीं गाऊंगा. मेरे लिए गानों को बदलना बहुत आसान है. मैं कोई नया कलाकार नहीं हूं. कि आप उसको बोलोगे कि ये गाना नहीं गा सकता. और मैं कहूंगा कि अरे मैं क्या करूंगा. मैं गाने को बदल दूंगा. और गाने में उतना ही मजा आएगा.”

“मुझे नहीं पता, आप लोग कह रहे होंगे कि गुजरात ड्राय स्टेट है. अगर है तो मैं गुजरात सरकार का फैन हो गया हूं. मैं खुला सपोर्ट करता हूं गुजरात सरकार का. हम तो चाहते हैं कि अमृतसर भी ड्राय स्टेट बन जाए. मैं ताहता हूं. अब शुरू करते हैं न. आओ मेरे साथ. मैं सारे गाने शराब पर गोने बंद कर दूंगा, आप स्टेट से सारे ठेके बंद कर दो. मेरे 4-5 गाने हैं शराब पर. मैं नहीं गाऊंगा उसको मैं बदल दूंगा. मेरे को क्यों छेड़ रहे हो.”

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *