दिग्गज अभिनेता रजनीकांत को सोमवार देर रात चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक 73 वर्षीय रजनीकांत को मंगलवार को इलेक्टिव प्रोसिजर से गुजरना पड़ सकता है. हालांकि रजनीकांत के परिवार या अस्पताल की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है.
वहीं, चेन्नई पुलिस ने बताया कि रजनीकांत को चेन्नई के अपोलो ग्रीम्स रोड अस्पताल ले जाया गया. उन्हें पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है.