ग्राउंड रिपोर्टः हिज्बुल्लाह के गढ़ में दहशत का माहौल, इजरायली रॉकेट के डर से सड़कों पर सन्नाटा, दुकानें-बाजार बंद – Hezbollah stronghold streets deserted due to fear of Israeli rockets shops and markets closed atmosphere of terror prevails Ground report ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान में एयरस्ट्राइक कर हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मार गिराया है, इसके बाद पूरे लेबनान और बेरूत में तनाव की स्थिती बनी हुई है. साउथ बेरूत में सड़कों पर कई किलोमीटर दूर तक सन्नाटा पसरा हुआ है. खौफ का आलम ये है कि लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. इसी बीच आजतक नसरल्लाह के गढ़ साउथ बेरूत तक पहुंचकर वहां से आंखों देखा हाल बता रहा है. पढ़िए हमारे संवाददाता अशरफ वानी की ग्राउंड रिपोर्ट… 

आजतक उस जगह पर पहुंचा जहां शुक्रवार को हिज्बुल्लाह का हेडक्वार्टर इजरायली डिफेंस फोर्स ने नेस्तनाबूद कर दिया था. साउथ बेरूत में हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद सड़कों पर सिर्फ हिज्बुल्लाह के झंडे दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा सड़कें पूरी तरह से सूनी पड़ी हैं. दुकानें और बाजार बंद हैं. कहीं पर कोई भी नजर नहीं आ रहा है. लोगों को इस बात का डर है कि पता नहीं कब इजरायल का रॉकेट वहां आ गिरे. 

हिज्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना रहा इजरायल

रविवार को इजरायल ने दावा किया है कि साउथ बेरूत में ही उन्होंने हिज्बुल्लाह के एक और ठिकाने को निशाना बनाया है. ऐसे में लोगों में इजरायली हमलों को लेकर डर का माहौल बना हुआ है. कई किलोमीटर के सफर के दौरान आजतक को सड़क पर सिर्फ एक शख्स स्कूटी पर दिखाई दिया, वो भी हिज्बुल्लाह का लड़ाका था. साउथ बेरूत में रहने वाले लोग बंकर या सुरक्षित जगहों पर छिपे हुए हैं. 

 

हिज्बुल्लाह के खिलाफ चलाया स्पेशल ऑपरेशन

हिज्बुल्लाह के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन को इजरायल ने ‘ऑपरेशन न्यू ऑर्डर’ नाम दिया है, इस ऑपरेशन का मकसद इजरायल विरोधी संगठनों के टॉप लीडर्स का खात्म है. इजरायल पहले अपने दुश्मनों को राडार पर लेता है, इसके बाद दुश्मनों की सारी जानकारी जुटाता है जैसे कब-कहां आना जाता होता है. फिर दुश्मन के ठिकाने पर स्ट्राइक कर उसे मारा जाता है. हानियेह और नसरल्लाह दोनों इसी तरह मारे गए. इजरायल के ‘ऑपरेशन न्यू ऑर्डर’ के टारगेट पर अब हमास का प्रमुख नेता याह्या सिनवार हो सकता है. इसके साथ ही ईरान का सुप्रीम लीडर खामनेई, यमन का अब्दुल मलिक अल हूती भी इजरायल के टारगेट पर हो सकते हैं. 
 

नसरल्लाह की डेड बॉडी बरामद

बता दें कि इजरायली सेना के हवाई हमले में मारे गए हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की डेड बॉडी बरामद कर ली गई है. उसके शव को लेबनान के बेरूत में उसी जगह से बरामद किया गया, जहां आईडीएफ ने एयरस्ट्राइक की थी. लेकिन उसकी मौत की वजह पर सस्पेंस है. क्योंकि उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. हालांकि, संभावना जताई जा रही है कि भीषण बम धमाकों के झटकों की वजह से उसकी मौत हुई है.

इराक में 3 दिन के शोक की घोषणा

हिज्बुल्लाह चीफ की मौत के बाद इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने देश में 3 दिन के शोक की घोषणा की है. उसके मारे जाने के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है. इस बीच ईरान में सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई. खामेनेई को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *