एक पूर्व सीएम का बेटा हारा, दूसरे की बहू… जानें- झारखंड की हॉट सीटों के नतीजे – Jharkhand Assembly Elections Result 2024 VVIP constituency JMM shines setback for BJP ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

झारखंड विधानसभा चुनाव में INDIA ब्लॉक ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 81 में से 56 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि NDA केवल 24 सीटों पर सिमट गया. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं राज्य कीVVIP सीटें, जहां कई दिग्गज नेताओं और उनके परिवारों की प्रतिष्ठा दांव पर थी.

इन सीटों के नतीजों ने दिखा दिया कि हेमंत सोरेन का करिश्मा राज्य में कायम है, जबकि बीजेपी को अपने बड़े चेहरों की हार से बड़ा झटका लगा. वहीं झारखंड के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की पत्नी निसात आलम, जिन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया था, पाकुड़ से सर्वाधिक 86,029 मतों के अंतर से जीतीं.  

VVIP सीटों के नतीजे  

बरहेट (ST): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (JMM) ने एक बार फिर अपनी परंपरागत सीट से बड़ी जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी कमल हेम्ब्रम को हराकर साबित कर दिया कि वह झारखंड की राजनीति के सबसे बड़े चेहरा बने हुए हैं.  

दुमका (ST): हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन (JMM) ने इस सीट पर बीजेपी केसुनील सोरेन को हराया. यह जीत सोरेन परिवार की ताकत का एक और उदाहरण है.  

गांडेय: हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (JMM) ने बीजेपी की मुनिया देवी को मात देकर अपनी राजनीतिक पारी को शानदार शुरुआत दी है.  

घाटशिला (ST): पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबू लाल सोरेन (BJP) को इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा. रामदास सोरेन (JMM) ने यहां जीत हासिल की.  

पोटका (ST): अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा (BJP) को संजीव सरदार (JMM) ने हराकर बड़ा उलटफेर किया.  

जगन्नाथपुर (ST): मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा (BJP) को कांग्रेस के सोना राम सिंकु ने हराया.  

जामताड़ा: शिबू सोरेन की बहू सीता मुर्मू (BJP) को कांग्रेस के इरफान अंसारी ने हराया.  

जमशेदपुर ईस्ट: बीजेपी को इस सीट पर राहत मिली. रघुबर दास की बहू पूर्णिमा साहू ने कांग्रेस केअजय कुमार को हराया.  

सरायकेला (ST): पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (BJP) ने यहां जीत दर्ज की.  

धनवार: बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी ने इस सीट पर जीत दर्ज कर NDA को थोड़ी राहत दी.  

हेमंत सोरेन का करिश्मा और BJP की चुनौतियां 
 
VVIP सीटों के नतीजों ने यह साफ कर दिया कि झारखंड की राजनीति में हेमंत सोरेन का जलवा बरकरार है. सोरेन परिवार ने इन चुनावों में मुख्य भूमिका निभाई, और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ना सिर्फ अपनी बल्कि अपने परिवार के सदस्यों की जीत सुनिश्चित की. दूसरी तरफ, बीजेपी को अपने दिग्गज नेताओं की हार से बड़ा झटका लगा है. अर्जुन मुंडा और चंपई सोरेन जैसे बड़े नामों के परिवारों को हार का सामना करना पड़ा.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *